कैराना: सीएए के विरोध में ईदगाह में नारेबाजी, खदेड़ा
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: दर्जनों युवाओं ने सीएए के विरोध में ईदगाह के मैदान में जमकर नारेबाजी की। एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस द्वारा उन्हें खदेड़ दिया गया।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दर्जनों मुस्लिम समाज के युवा ईदगाह के मैदान में एकत्र हुए, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान युवा अपने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे। सूचना पर एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवकों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।