कैराना: सीएए के विरोध में लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके चालान किया


कैराना: सीएए के विरोध में लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके चालान किया



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: सीएए के विरोध में लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस के अनुसार, कांधला तिराहे पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों को युवक उकसा रहा था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम सलीम उर्फ डैनी पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला अंसारियान कैराना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है। उधर, मोहल्ला इकरामपुरा में ही लोगों के साथ झगड़े पर उतारू मोहल्ला निवासी अफजाल को भी पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार करके चालान कर दिया है।