कैराना: सीएए पर उकसाने में युवक पकड़ा
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: सीएए के विरोध के लिए लोगों को इकट्ठा कर उकसाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम गांव मामौर में पहुंची, तभी एक युवक अपने घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा करके उन्हें सीएए के विरोध के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम नाजम अली निवासी ग्राम मामौर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है।