कैराना: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात
हाल में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी: एसपी विनित
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना : 6 दिसंबर शुक्रवार को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। कस्बा के चौक बाजार, शामली अड्डा, निर्मल चौराया, सिदरियान चौक, छडियान चौक सहित आधे दर्जन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि कैराना में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके। एसपी विनीत जयसवाल ने चौक बाजार से आठ अलग-अलग पुलिस को विभिन्न स्थानों के लिए भेजा। साथ ही गुरुवार को कैराना में सुरक्षा का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने नगर वासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को सहयोग करने की बात कही। कैराना की सुरक्षा में कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है।