कैराना: स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, तमंचे व चाकू के साथ तीन धरे


 कैराना: स्मैक के साथ एक गिरफ्तार



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआई धर्मेंद्र सिंह रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वह हसन फैक्ट्री के पास पहुंचे, तभी एक संदिग्ध युवक जाता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई, तो उसके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम नौशाद निवासी इस्सोपुर खुरगान बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।


तमंचे व चाकू के साथ तीन धरे



कैराना: चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तमंचे व एक चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। रविवार को क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान मन्नमाजरा में स्थित रेस्टोरेंट के पास से पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ लिया, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें फुरकान निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान व इंसार निवासी ग्राम बलवा से एक-एक तमंचा तथा नसीम निवासी ग्राम दभेड़ीखुर्द से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।