कैराना: सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स लगातार तैनात, शराब वांछित गिरफ्तार
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: सीएए पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए लगातार संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात है।
कैराना में नागरिकता संशोधन कानून पर तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया था। बुधवार को लगातार सातवें दिन भी नगर में कांधला तिराहा, चौक बाजार सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। हालांकि, यहां पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र की तमाम गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं।
कैराना: शराब वांछित गिरफ्तार
कैराना: शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने पानीपत तिराहे से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, युवक शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अरशद निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान का चालान कर दिया है।