कैराना: स्वच्छता के सारथी बने मुंशाद, मिला सम्मान
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सराहनीय कार्य पर दिया प्रशंसा पत्र
कैराना: स्वच्छता के सपने को ग्राम पंचायत दभेड़ीखुर्द साकार करने में लगी हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छता के प्रति सराहनीय कार्य करने पर ग्राम प्रधानपति को प्रशंसा पत्र सौंपा है।
सरकार की ओर से स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत दभेड़ीखुर्द में स्वच्छता के प्रति अनेक कार्य किए गए हैं। पिछले दिनों ग्रा प्रधान की ओर से शौचालय का उपयोग करने के संबंध में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें ग्रामीणों को खुले में शौच को जाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया था। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया था। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने ग्राम प्रधान पति चौधरी मुंशाद अली चौहान को सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र दिया गया है और उनसे अपना स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान देने की भी अपेक्षा की गई है। बता दें, इससे पूर्व में भी सहारानीय कार्यों को देखते हुए ग्राम प्रधान को डीएम अखिलेश सिंह व तत्कालीन सीडीओ विवेक त्रिपाठी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं।