कैराना: तालाब के दलदल में फंसने से दो गोवंशों की मौत, राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया अंतिम संस्कार


कैराना: तालाब के दलदल में फंसने से दो गोवंशों की मौत, राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया अंतिम संस्कार



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना


कैराना: गांव तितरवाड़ा का मामला गंदगी से अटे तालाब की दलदल में फंसने से दो गोवंशों की मौत हो गई। सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गोवंशों को बाहर निकलवाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।



   शनिवार को क्षेत्र के ग्राम तितरवाड़ा में कुछ लोग तालाब की ओर गए, तो वहां दो गोवंश तालाब की दलदल में फंसते हुए देखा, जो दलदल में दम तोड़ चुके थे। गोवंशों की मौत की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के गुरदास बजरंगी अन्य युवकों के साथ में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जेसीबी मशीन को बुलवाया, जिसके बाद तालाब की दलदल में फंसे दोनों गोवंशों को बाहर निकाला गया और उनका गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है गांव में दम तोड़ते गोवंशों की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। गांव में गोवंशों को आश्रय नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण गोवंश भूख के मारे इधर-उधर घूमते हैं। इस बारे में ग्रामीण अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गोवंशों को आश्रय दिलाए जाने की मांग की है। मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार के दौरान गुरदास बजरंगी, अंकुर शर्मा, कपिल, राजेंद्र फौजी, भोला, पंकज आदि मौजूद थे।



एक दिन पहले भी ​हुई थी मौत


गांव तितरवाड़ा में एक दिन पहले भी एक आवारा गोवंश की मौत हो गई थी। गोवंश का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था। गोवंश की मौत का कारण ठंड बताया गया था। लेकिन, अभी तक भी गांव में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।