कैराना: तालाब में फंसे गोवंश की प्रेमियों ने बचाई जान
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: तालाब के दलदल में एक बार फिर एक आवारा गोवंश फंस गया। राष्ट्रीय बजरंग के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की जान बचाते हुए बाहर निकाला। गोवंश का इलाज कराया जा रहा है।
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम तितरवाड़ा में तालाब के दलदल में एक आवारा गोवंश फंस गया। ग्रामीणें की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के गुरदास बजरंगी, अंकुर शर्मा, डा. अनुज कुमार, सरवर, सचिन कुमार आदि मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद गोवंश को जीवित अवस्था में तालाब से बाहर निकाल लिया। गोवंश की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका डा. अनुज द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी गांव में तालाब में दो आवारा गोवंशों की तालाब के दलदल में फंसने से मौत हो गई थी। इससे पूर्व में एक आवारा गोवंश ने ठंड में दम तोड़ दिया था। इसके बावजूद भी आवारा गोवंशों को आश्रय नहीं मिल पा रहा है।