कैराना तहसील में डीएम ने सुनी फरियाद , 67 शिकायती पत्रों में से मौके पर मात्र पांच निस्तारित
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को तहसील के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व, अवैध कब्जों, राशन कार्ड बनवाने, आवाज योजना का लाभ दिलाने, आरोपियों की गिरफ्तार करने व धमकी देने आदि से संबंधित कुल 67 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर मात्र पांच ही शिकायती पत्रों का निस्तारण हो पाया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली तमाम शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा, तहसीलदार रनबीर सिंह आदि मौजूद रहे।