कैराना: तस्करी की शराब का जखीरा बरामद
- पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपी किए गिरफ्तार, एक फरार
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 182 शराब बरामद की है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मंगलवार को एसपी विनीत जयसवाल के निर्देश पर कैराना कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस ने पंजीठ चौराहे पर एक संदिग्ध कैंटर को रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें शकरगंदी के नीचे छिपाकर लाई जा रही 150 पेटी ब्लैक होर्स एवं रॉयल किंग बरामद की।
मौके से दो आरोपियों मुसरान पुत्र नवाब निवासी ग्राम गढ़ीदौलत व रफाकत पुत्र उमरहसन निवासी ग्राम बसेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, यमुना ब्रिज पर पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक को रूकने का इशारा किया, तो चालक उन्हें छोड़कर फरार होने लगे, जिस पर पुलिस ने पीछा कर एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। बाइकों पर ले जाई जा रही 32 पेटी रसीला संतरा बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मुनव्वर निवासी अदली थाना सनौली हरियाणा बताया। फरार आरोपी का नाम अरशद उर्फ सपात निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान बताया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि यह शराब बिहार व कांधला क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।