कैराना: वहशी दरिंदे ने अपनी 12 वर्षीय भतीजी को ही हवस का शिकार बना डाला
कैराना में घर लाई गई थी 12 वर्षीय किशोरी
देहरादून से कैराना कोतवाली को ट्रांसफर किया गया मुकदमा
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। वहशी दरिंदे ने अपनी 12 वर्षीय भतीजी को ही हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता के पिता की शिकायत पर देहरादूर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की विवेचना के लिए मामले को कैराना कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया गया है।
देहरादून निवासी व्यक्ति ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छह अक्टूबर को उसकी 12 वर्षीय बेटी को उसका ही सगा भाई कैराना अपने घर पर बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ में अपने घर मोहल्ला पीपलोतला में दुष्कर्म किया। जब किशोरी अपने घर गई, तो पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद आरोपी रऊफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, कोतवाली कैराना के अपराध निरीक्षक एवं मामले के विवेचक रामभवन सिंह का कहना है कि घटना कैराना के मोहल्ला पीपलोतला की बताई जा रही है। इस संबंध में देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना के लिए उसे कैराना कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है। अभी तक उनसे वादी और पीड़िता नहीं मिली है।