कैराना: युवक पर चाकू से हमला कर किया घायल


कैराना: युवक पर चाकू से हमला कर किया घायल



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: गली में खड़े युवक के साथ में रंजिशन मारपीट कर दी गई। आरोप है कि चाकू मारकर घायल कर दिया गया। मामले में दो नामजद समेत दस के खिलाफ तहरीर दी गई है।



   मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी नाजमा ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसकी मोहल्ले के ही युवक से गाड़ी का शीशा तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी। रविवार शाम करीब चार बजे उसका पुत्र आरिफ गली में खड़ा हुआ था। आरोप है कि दो सगे भाई अपने साथ में आठ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर वहां आ धमके और उसके लड़के पर लाठी-डंडों तथा चाकू से हमला करके घायल कर दिया। चींख-पुकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।