खतौली: बिल वापिस नहीं हुआ तो हुकूमत के खिलाफ होगी एलान-ए-जंग: शाहनवाज
रिपोर्ट- ज़ीशान, खतौली
खतौली। लोकसभा के बाद संसद में भी बिल पास होने पर लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बिल का विरोध किया तथा उसे वापस न लिए जाने पर ऐलाने-ए-जंग का ऐलान कर दिया।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष शाहनवाज कासमी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जुमे की नमाज के बाद कस्बे मैं ढाकन चौक पर स्थित वीर अब्दुल हमीद चौक पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर नागरिकता संशोधन बिल पास किए जाने का पुरजोर विरोध किया।उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज के लोगों को परेशानी होगी। साथ ही बाहर से आने हिंदू समाज के लोगों को भी आसानी से नागरिकता मिल जाएगी ऐसा भी नहीं होगा। अंग्रेज भी कभी नहीं चाहते थे, कि लोग अपने मजहब के हिसाब से आजादी से रहे। यही अब हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पास किए गए इस बिल का विरोध लगातार जारी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ेगी तो हुकूमत के खिलाफ एलान-ए-जंग भी की जाएगी। वही नगर में भूड क्षेत्र में भी जुमे की नमाज के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। इन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम व सीओ को सौपकर पास किए गये बिल को वापस किए जाने की मांग की गई।