खतौली: एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान, शोहदे थरराए


खतौली: एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान, शोहदे थरराए



संवादाता: वसीम अहमद, 
खतौली
 
खतौली: एसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन आत्मरक्षा अभियान के अंतर्गत खतौली के मुख्य चौराहो कॉलेजो व भीड़ भाड़ वाले इलाक़ो में एंटी रोमियो टीम की ओर से सघन जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।



खतौली सी ओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी की टीम ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों और स्कूल कालेजों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें टीम ने कई शोहदों को पकड़ कर फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया।इसी दौरान रास्ते मे ब्यूटी पार्लरों पर भी चेकिंग कर संचालिकाओं को आवश्यक निर्देश दिये।



टीम ने नगर के रेलवे रोड रोड, जानसठ रोड,जी टी रोड, बड़ा बाजार,ढाकन चोक,पैठ रोड आदि अनेक जगहों पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कॉलेज की छात्राओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूपी डायल 112, महिला हेल्पलाइन  के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई।