खतौली: टीम ने एक ठेले पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी, ठेले वाले ने किया हंगामा
खतौली। नगर पालिका परिषद के अभियान के तहत गुरुवार को मेन रोड पर कोतवाली के पास टीम ने एक ठेले पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी। ठेले वाले ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। उसने ठेले पर रखे अमरूद को सड़क पर फेंक दिया। ईओ ने पुलिस को बुलवाया। पुलिस ठेले वाले को पकड़कर थाने ले गई। जुर्माना अदा करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
पालिका के ईओ जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मेन रोड पर अभियान छेड़ा। कोतवाली के पास एक ठेले पर प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली। ईओ ने ठेले वाले पर 250 रुपये जुर्माना ठोका। इसपर ठेले वाला भड़क गया। उसने कहा कि वह पॉलीथिन अभी लेकर आया है। उसने जुर्माना अदा करने से इन्कार कर दिया। ईओ ने पुलिस को बुलाने की बात कही। इसी बीच एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने ईओ से अभद्रता की। उसने ठेला पलट दिया, जिससे अमरूद सड़क पर पलट गए। उसने हंगामा किया और ईओ का हाथ पकड़कर पॉलिथीन हर जगह मिलने की बात कही। उसने किसी भी हाल में जुर्माना अदा न करने की बात कही। ईओ से पुलिस को फोन किया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी व एक दारोगा मौके पर पहुंचे और ठेले वाले को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। वहां ठेले वाले ने जुर्माना अदा किया। इसपर उसे छोड़ दिया गया। ईओ ने बताया कि मेन रोड स्थित दो होटल व एक अन्य ठेले पर पॉलीथिन मिली। उनसे जुर्माना वसूला गया।