किसान के उत्पीड़न पर भाकियू कार्यकर्ता उबले, दी आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: गांव गोगवान में किसान के पत्ती जलाने पर उसकी गिरफ्तारी पर भाकियू में आक्रोश फैल गया।
भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार व मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता तहसील में पहुंच गए।
उन्होंने डीएम से मुलाक़ात की और चेतावनी दी है कि यदि किसानों का उत्पीड़न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं, गिरफ्तार किए गए किसान को भी पुलिस द्वारा रिहा कर दिया गया है।