मुजफ्फरनगर: डीएम साहिबा, बेटा निर्दोष है, रिहा करा दीजिए
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुल्लरवाली गली निवासी महिला कमरजहां परिजनों के साथ मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे से मिली। महिला ने डीएम से कहा कि उसके देवर का 20 दिसंबर को इंतकाल हो गया था, जिसके चलते घर पर मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के लिए खाने का सामान लाने के लिए बेटा शाहिद दाल मंडी व सब्जी मंडी गया था। मीनाक्षी चौक पर पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया और उपद्रव के आरोप में जेल भेज दिया। महिला ने कहा कि बेटा निर्दोष है, उसे रिहा करा दीजिए।