मुजफ्फरनगर के विद्यालय 6 दिसम्बर को रहेंगे बंद कोई शिक्षण संस्था/विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी: डीएम


मुजफ्फरनगर के विद्यालय 6 दिसम्बर को रहेंगे बंद


कोई शिक्षण संस्था/विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी: डीएम



मुजफ्फरनगर। बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा व सतर्कता की दृष्टि से 6 दिसम्बर को जनपद के सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी के आदेश पर सतर्कता के दृष्टिगत शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागरपति त्रिपाठी बताया कि जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे. के आदेशानुसार जनपद में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक सहायता प्राप्त, सीबीएसई तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छह दिसम्बर शुक्रवार को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त तिथि को कोई शिक्षण संस्था/विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।