मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सपा नेता गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला सपा नेता गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।


नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध व समर्थन सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद हसन ने इस प्रकरण को लेकर अपने फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस को जांच के आदेश दिए थे।


थाना प्रभारी समयपाल अत्री ने जांच कर 16 दिसंबर को सपा नेता साजिद हसन निवासी सुभाषनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के विरुद्ध आइटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे सरवट फाटक के समीप साजिद को गिरफ्तार कर लिया।