मुज़फ्फरनगर: भाकियू से सूजडू ग्राम अध्यक्ष की कमान नाजिम ने सभाली
रिपोर्ट- फिरोज खान
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने सूजडु ग्रामध्यक्ष मोहम्मद नाजिम को नियुक्त किया। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में ग्राम सुजडू में मोहम्मद नाजिम के आवास पर हुई जहाँ पर जिलाध्यक्ष शाह आलम ने ग्राम अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर नाजिम को सुजडू ग्रामध्यक्ष नियुक्त किया गया। ग्राम वासियों ने नाजिम को ग्राम अध्यक्ष को नियुक्त किए जाने पर जिला अध्यक्ष शाह आलम का फूल माला डालकर धन्यवाद किया। वही नाजिम को भी फूल माला डालकर बधाई दी।
ग्राम सुजडू- नाजिम
ग्राम सुजडू के किसानों की समस्याओं पर भी नजर डाली गई।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम
मीटिंग के दौरान किसानों ने जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम से आवारा पशुओं की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने के लिए कहाँ जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि आवारा पशु खुलेआम घूम रहे है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वही शाह आलम ने कहां की अगर प्रशासन आवारा पशुओं पर लगाम नहीं लगा सकता है तो सभी किसान भाई आवारा पशुओं को इकट्ठा कर डीएम कार्यालय पर छोड़ आएंगे। इस दौरान मिटिंग जिला सचिव शाहिद नेता, जिला कोषाध्यक्ष इन्साफ त्यागी, सचिन, चौधरी, दिपक, मिंटू, आदि मौजूद रहे।