मुज़फ्फरनगर: गुस्साए डीएम ने एसडीएम को हड़काया, सरकारी गाड़ी खड़ी करने व बस से जाने के दिए आदेश


मुज़फ्फरनगर: गुस्साए डीएम ने एसडीएम को हड़काया, सरकारी गाड़ी खड़ी करने व बस से जाने के दिए आदेश



मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में जनचौपाल में किसान सम्मान निधि के किसानों की सूची उपलब्ध नहीं होने से गुस्साई डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एसडीएम दीपक कुमार को हड़काया ही नहीं पैदल भी कर दिया। एसडीएम से सरकारी गाड़ी और फाइलें वहीं छोड़कर बस से जिला मुख्यालय जाकर आमद करने के लिए कहा। डीएम ने एसडीएम, लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी कर दी। 


डीएम ने शनिवार को शाहपुर ब्लाक के गांव सौरम में जन समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई थी। जनसमस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में चयनित किसानों की सूची लेखपाल से मांगी। लेखपाल ने बताया कि जो किसान गांव में नहीं रहते, ऐसे 175 किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं दिया जा सका।



डीएम ने कहा कि इन सभी किसानों की सूची मुझे दिखाओ। लेखपाल सूची नहीं दे पाए। डीएम ने एसडीएम दीपक कुमार से कहा कि जिन किसानों को पैसा नहीं दिया गया, उनकी सूची दें। एसडीएम ये सूची भी उपलब्ध नहीं करा पाए। इस पर डीएम नाराज हुईं और उन्होंने एसडीएम को जमकर हड़काया। जन चौपाल में इस वक्त सन्नाटा छा गया। नाराज डीएम ने एसडीएम से कहा कि वह इस पद के लायक नहीं है, गाड़ी को यहीं छोड़ दें। सरकारी फाइल भी यहीं रख दें और बस से मुख्यालय पर अपनी आमद कराएं। 


इसके बाद एसडीएम दीपक कुमार बस से मुख्यालय पहुंचे। डीएम ने शाम के समय ही एसडीएम दीपक कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप और गांव के लेखपाल योगेंद्र महले को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।