मुज़फ्फरनगर: शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़, डीजीपी स्तर से पुलिस टीम को ₹50000 इनाम दिए जाने की घोषणा
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने नकली शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। 25 हजार के इनामी सहित तीन शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर 500 पेटी नकली शराब, खाली बोतलें, रैपर, होलोग्राम, बार कोड व ढक्कन बरामद किए हैं। तीन आरोपी फरार हो गए। डीजीपी स्तर से पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि स्वाट टीम व सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गेट-वे चौकी सुजड़ू पर चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कैंटर, 500 पेटी नकली शराब के अलावा 1.10 लाख ढक्कन, एक लाख बार कोड, नकली रैपर व होलोग्राम आदि सामान बरामद किया गया।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हरियाणा से खुली व सस्ती शराब खरीदने के बाद उसे महंगी शराब की बोतलों में भरकर उन पर नकली ढक्कन, रैपर, बार कोड व होलोग्राम लगाकर सात राज्यों में सप्लाई करते थे।
एसएसपी ने यह भी बताया कि आरोपियों के कब्जे से जो नकली शराब और ढक्कन, बार कोड, रैपर व होलोग्राम बरामद किए गए हैं, उससे प्रदेश सरकार को 2.60 करोड़ के राजस्व की हानि होनी तय थी। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने नकली शराब माफिया को दबोचने वाली टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में 25 हजार का इनामी चमनलाल निवासी अशोक नगर शाहदरा, सौरभ निवासी भोपतपुर थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर (हाल निवासी शाहदरा) और राजवीर निवासी गांव रायपुर सोनीपत शामिल हैं।
ये तीन आरोपी हुए फरार
नकली शराब के धंधे से जुड़े फरार आरोपियों में मनोज उर्फ कप्तान निवासी पट्टी धीमान, नई वाली टीकरी बामडोली थाना बड़ौत जनपद बागपत, विजय निवासी विश्वास नगर शाहदरा और सुंदरलाल निवासी पटेल विहार थाना करावलनगर दिल्ली शामिल हैं।