पंजीठ के ग्रामीणों ने की गंदे पानी से निजात की मांग


पंजीठ के ग्रामीणों ने की गंदे पानी से निजात की मांग



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: गांव पंजीठ के ग्रामीणों ने कैराना की निकासी के गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की है। सोमवार को ग्राम प्रधान इरशाद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कैराना की निकासी का गंदा पानी नाले के जरिए मामौर झील में जाता है, जिस कारण हेपेटाइटिस सी व कैंसर की बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने ट्रीटमेंट प्लांट लगवाकर गंदे पानी से निजात की मांग की है।