राजस्थान: मीट की अवैध दुकान हटाने के लिए विधायक सर्राफ ने दिया धरना प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि विधायक सुर्खियों में बने रहने के लिए धरना दे रहे हैं जबकि इन दुकानों को लाइसेन्स भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंटे थे


राजस्थान: मीट की अवैध दुकान हटाने के लिए विधायक सर्राफ ने दिया धरना


प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि विधायक सुर्खियों में बने रहने के लिए धरना दे रहे हैं जबकि इन दुकानों को लाइसेन्स भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंटे थे



रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल


राजस्थान।  शनिवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सर्राफ वार्ड 57 के भगवती नगर में मीट की दुकान खुलने के विरोध में स्थानीय नागरिकों के साथ धरने पर बैठे...


          सराफ के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और निगम के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों से बातचीत में कालीचरण सराफ ने कहा कि रिहाईसी इलाके में मीट की दुकानों पर शराबी व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे वहां बहन बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है। इसलिए इन दुकानों के लाइसेंस रद्द करके बंद कराया जाए। 


 इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि विधायक सुर्खियों में बने रहने के लिए धरना दे रहे हैं जबकि इन दुकानों को लाइसेन्स भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंटे थे..



      धरने में सराफ के साथ शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रहम कुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र पालीवाल, पार्षद, युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष गौरव तिवाड़ी, मीडिया संयोजक जगदीश खत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।