शामली: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार


शामली: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार



रिपोर्ट- सालिम शामली


शामली। शामली आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर पर मुखबिर की सूचना पर घिरा बंदी   करते हुए पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है ।  पकड़ा गये बदमाश पर  बागपत जनपद से 25000 का इनामी घोषित है । पुलिस ने पकड़े गए बदमाश एक देशी तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए शामली जनपद सहित अन्य जनपदों में भी इनामी बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं  । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया । शामली जनपद की आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए बागपत जनपद के खेकड़ा थाने से घोषित नामी बदमाश मनोवर उप माना को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश पर बागपत के खेकड़ा थाने से 25000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर लूट डकैती व जान से मारने के प्रयास के मामले में कई अलग-अलग जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया बदमाश का बड़ा भाई कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरनगर जनपद में एटीएस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया था। पकड़ा गया बदमाश मनोवर उप माना पुत्र मीर हसन शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के तीतरवाड़ा का रहने वाला है



उधर इस मामले में शामली एसपी विनीत जयसवाल कहना है कि आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाश पर बागपत के खेकड़ा थाने से इनाम की घोषणा है और कई मामलों में फरार चल रहा था शामली जनपद सहित अन्य कई जनपदों में भी आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए  है ।