शामली: 6 दिसंबर को सभी तरह के शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, शराब की दुकानों पर भी बंदी के आदेश लागू
शामली। 6 दिसंबर 2019 यानि शुक्रवार को शामली जिले में प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक की छुट्टी कर दी गई है। शामली जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान इस अवधि में खुला हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को जिलाधिकारी के आदेशों से अवगत करा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी निर्देशाें में जिलाधिकारी के आदेशों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि शामली जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि जिले में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल, शिक्षण संस्थानों और इसके अलावा संचालित समस्त तरह के माध्यमिक स्तर के विद्यालय, महाविद्यालय, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान के 6 दिसंबर का पूर्ण अवकाश रहेगा।
चेतावनी दी गई है कि, यदि 6 दिसंबर 2019 को जिले में कोई भी शिक्षण संस्थान खुला हुआ पाया जाता है तो उस शिक्षण संस्थान के प्रबंधन या जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद
जिलाधिकारी ने अपने आदेशों में 6 दिसंबर को शामली में सभी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों के साथ-साथ बियर शॉप और भांग ठेकों की बंदी के भी आदेश दिए हैं। जिले की सीमा में कोई भी शराब की दुकान अगर 6 दिसंबर काे अगर कोई दुकान खुली हुई मिलती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मॉनेटरिंग सैल भी नियुक्त की गई है।
जानिए वजह
दरअसल 6 दिसंबर काे अयाेध्यान में विवादित ढांचा गिराया गया था। प्रत्येक वर्ष 6 दिसंबर काे प्रदेशभर में लाेग इस दिन काे अपने-अपने अलग तरीके से मनाते हैं लेकिन इस बार हाल ही अयाेध्या पर आए फैसलें काे लेकर पुलिस व प्रशासन 6 दिसंबर काे लेकर गंभीर है। जिलेभर में पैदल मार्च निकाला जा रहा है। गुंडों और आसामजिक तत्वाें काे चेतावनी दी जा रही है और आम जनता से साैहार्द बनाए जाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने छुट्टी के आदेश दिए हैं।
शामली समाचार के अनुसार Ssp Shamli ने भी जिले में पुलिस गश्त तेज कर दी है।