शामली: छात्राओं को पुलिस ने फीडबैक फार्म की जानकारी दी


शामली: छात्राओं को पुलिस ने फीडबैक फार्म की जानकारी दी



रिपोर्ट- मोहसीन, शामली


शामली: एसपी विनीत जायसवाल के द्वारा महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने और एन्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम मे शनिवार को देवी उमरा कौर इण्टर कालिज बनत मे थानाध्यक्ष आदर्शमण्डी शामली कर्मवीर सिह के द्वारा म0का0 आरती का0 विनोद कुमार के साथ छात्राओं को फीडबैक फार्म भरने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिससे हाटसपॉट को चिन्हित कर अत्यधिक प्रभावी कार्यवाही की जा सके।



इसके अतिरिक्त छात्र एवं छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन , डायल 112 , एन्टी रोमियो स्क्वाड, 1098 आदि के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल शर्मा सभी शिक्षको के साथ मौजूद रहे। जिनके द्वारा पुलिस के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। उत्कृष्ट सहयोग के लिये।