शामली: एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार दोपहर को कार्यभार संभाला अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा: विनीत जायसवाल


शामली: एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार दोपहर को कार्यभार संभाला


अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा: विनीत जायसवाल



शामली। जिले के नए एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार दोपहर कार्यभार संभाल लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि वह अपराध को खत्म करने के उद्देश्य से काम करेंगे। वह जानकारी कर रहे हैं कि शामली में किस तरह के अपराध अधिक हैं और कौन-कौन से गैंग सक्रिय हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। बताया कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति रहेगी और यह बात बैठक में अधीनस्थों को अच्छे से समझा दी जाएगी। जनता के साथ पुलिस का व्यवहार और बेहतर करने पर फोकस रहेगा। बताया कि शामली में जाम की समस्या अधिक होने की जानकारी मिली है। पुलिस के स्तर पर जो भी यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हो सकेगा, वह कराएंगे। बता दें कि अजय कुमार ने सोमवार सुबह ही चार्ज छोड़ दिया था। विनीत जायसवाल 2014 बैच के आइपीएस अफसर हैं और शामली से पहले वह अपर पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार, शामली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष राठौर आदि मौजूद रहे।