शामली: फ़ेसबुक पर महिला की फोटो लगाकर अश्लील मैसेज करने वाला गिरफ्तार


शामली: फ़ेसबुक पर महिला की फोटो लगाकर अश्लील मैसेज करने वाला गिरफ्तार


रिपोर्ट- मोहसीन अली


शामली। फेसबुक पर महिलाओ की फोटो लगाकर बार-बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
 
शनिवार को साइबर सेल के सहयोग से थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा महिलाओं की फोटो लगाकर बार-बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी अंगद बाबूलाल राजपूत पुत्र बाबूलाल निवासी अम्बाजी दान्ता बनसकांठा  जिला अम्बा जी राज्य गुजरात पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद फर्जी फेसबुक आईडी बनाने व चलाने मे  मोबाइल फोन किया। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोतवाली शामली क्षेत्र निवासी एक महिला का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गयी और उसी फेसबुक आईडी से महिला के परिचित लोगो को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिये गये जिससे तंग आकर उक्त महिला के द्वारा इस अज्ञात व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु इस व्यक्ति की हरकत और बढती गयी जिससे उक्त महिला डिप्रेशन में आ गयी। उक्त महिला ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक शामली से की । पुलिस अधीक्षक शामली के द्वारा उक्त शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिह को दिये। साइबर सेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जॉच के दौरान घटनाक्रम सत्य पाये जाने पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 1497/2019 धारा 420/465/500 भादवि 66सी/66डी आईटी पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना वर्तमान में निरीक्षक श्री प्रेमवीर राणा के द्वारा की जा रही है। जॉच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि अंगद बाबूलाल राजपूत उपरोक्त लगातार आवेदिका की फेक फेसबुक आईडी साइबर सेल के द्वारा डिलीट कराने के बाद भी बार-बार बनाकर अश्लील मैसेज कर रहा है।
साइबर सेल की जॉच में महिला की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर टाइम लाइन पर फोटो व मैसेज करने वाला अंगद बाबूलाल राजपूत पुत्र बाबूलाल नि0 अम्बाजी दान्ता बनसकांठा गुजरात का नाम प्रकाश मे आया। अंगद बाबूलाल राजपूत उपरोक्त को थाना कोतवाली शामली पुलिस के द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रोफाइलः- गिरफ्तार अभियुक्त अंगद ने बताया कि वह 10दसवी पास है और मोबाइल की दुकान करता है।