शामली: हैदराबाद की घटना को लेकर एंटी रोमियों दस्ता सक्रिय
रिपोर्ट- सालिम शामली
शामली: हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत को लेकर जहां पूरे प्रदेश में गुस्सा है वहीं इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए शामली में एंटी रोमियो दस्ता सक्रिय हो गया है। आदर्श मंडी पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड ने गुरूवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूल कॉलेज में पहुंचकर इस स्कूल शुरू होने तथा छुट्टी के समय गेट के सामने मंडराने वाले असामाजिक तत्वों की जमकर खबर ली तथा उन्हें वहां से छुड़ाते हुए सख्त चेतावनी दी।
एंटी रोमियो दस्ते ने वीवी पीजी कॉलेज, ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्कूल सत्यनारायण इंटर कॉलेज, सेंट आर सी स्कूल, बीएसएम स्कूल के बाहर घूम रहे युवकों से पूछताछ की तथा उनके फोन नंबर लेकर उनके परिजनों से सत्यापित किया। पुलिस टीम ने छात्राओं से भी बात कर जानकारी ली कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है।
कुछ संदिग्ध युवकों की तलाशी भी ली गई तथा उन्हें वहां से जाने की चेतावनी दी। एंटी रोमियो स्क्वायड में पुरुष तथा महिला पुलिस कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस की इस पूछताछ व कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।