शामली: जिले भर में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध
रिपोर्ट- सालिम, शामली
शुक्रवार। शामली जनपद में भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध देखने को मिल रहा है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगो ने विरोध प्रकट किया। नागरिकता संशोधन बिल में जमीयत उलेमा ए हिन्द ने मुस्लिमो को समान दर्जा दिए जाने की माँग की है। जुमे की नामाज के बाद लोगो ने अपना गुस्सा जाहिर किया और हाथों में नारे लिखी दक्ती लेकर कस्बे में मार्च किया।
जिसके बाद एसडीएम को एक माँग पत्र सोपा और बिल को खारिज करने की माँग की है । मामला शामली जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो का है जहाँ पर कस्बा झिंझाना , कैराना व शामली में नागरिकता संशोधन बिल का कड़ा विरोध हुआ। उलेमा ए हिन्द के बैनर तले नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया गया। इस बिल को मुस्लिम विरोधी करार दिया। मुस्लिम समुदाय की माँग है कि सभी को सामान अधिकार प्राप्त होने चाहिए और इस बिल में मुस्लिमो को भी बराबर का हक मिले, जिसे प्राप्त करने के लिए पूरे देश में मुस्लिम समाज के लोग विरोध कर रहा है। उसी कड़ी में शुक्रवार को झिंझाना में जुमे की नमाज के बाद लोग इकट्ठा हुए और नागरिकता संशोधन बिल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस बिल पर पुनर्विचार कर इसमें बदलाव किया जाए क्योंकि देश के संविधान में उच्च नीच भेदभाव जैसी कोई बात नही है।
सरकार ने यह बिल लाकर लोगो के दिलो में एक खाई पैदा कर दी है। मुसलमान इस बिल के पारित होने से डरा हुआ है। जमीयत उलेमा ए हिन्द ने एक माँग पत्र राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा है।और मांगो पर अमल करने की बात कही है ।