शामली कलेक्ट्रेट सभागार में 4 दिसंबर को होगी महिला जनसुनवाई
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
शामली: आए दिन हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जन सुनवाई करने के जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं। वहीं शामली जनपद के जिला अधिकारी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि डा0 प्रियवंदा तोमर मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद शामली में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 04 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्टेªट सभागार में महिला जनसुनवाई की जायेगी। अतः पीड़ित महिला आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकती है।