शामली: ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे है।


शामली: ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे है।



रिपोर्ट- सालिम शामली


शामली जनपद में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और स्कूली छात्रों को सुबह के समय मे ठंड ने सताना शुरू कर दिया है। ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे है। ठंड के मद्देनजर शामली के स्कूलों में स्वेटर , जर्सी का वितरण कर दिया गया है। सभी स्कूली बच्चे अब जर्सी में नजर आने लगे है। सीएम के आदेश का असर शामली में देखने को मिल रहा है। स्कूल के जो अध्यापक है वो भी सर्दी के कपड़ो में नजर आ रहे है। हालाँकि कुछ बच्चे बिना जर्सी के भी दिखे।



जिनके बारे में प्रधानाचार्य ने बताया कि उन बच्चों के जर्सी के साइज छोटे बड़े थे। जिन्हें बदलने के लिए वापस भेजा गया। जल्दी ही चेंज जर्सी बच्चों को दे दी जायेगी।