शामली: विवाहिता की हत्या 


शामली: विवाहिता की हत्या 



रिपोर्ट- सालिम शामली


शामली में नवविवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। हत्या का आरोप पति व ससुरालियो पर लगा है। आरोप है कि ससुरालिया नवविवाहिता से दहेज में बाइक की डिमांड कर रहे थे।



जिसे नवविवाहिता ला पाने में असमर्थ थी। जिस कारण नवविवाहिता से मारपीट करते थे। लेकिन महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। हत्या की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कारवाही शुरू कर दी है ।


 


फाइल फोटो साफियां


शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुरा कॉलोनी में जहाँ पर साफियां पुत्री महबूब निवासी जलालाबाद की शादी शामली के हाजीपूरा कॉलोनी निवासी साबिर पुत्र गफ्फार के साथ हुई थी। शादी में मृतका के पिता महबूब ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी को करीब 3 माह हो चुके है  मृतका के पिता महबूब के मुताबिक ससुरालिया व पति शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। और बाइक की डिमांड को लेकर आये दिन मारपीट भी करते थे। लेकिन मृतका साफियां लिहाज के कारण परिजनों से सब कुछ छिपाती रही और चुप रहकर यातनाएं सहती रही।



महबूब ( मृतका का पिता )


लेकिन साफियां के पति व ससुरालियों ने साफियां की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। और हत्या कर शव को घर मे डालकर मौके फरार हो गए। साफियां की मौत की सूचना आसपास के लोगो ने परिजनों को दी। जिस पर परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुँचे और मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता महबूब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार सभी आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।