थानाभवन: महिला ने अपने दो साथियों के साथ की बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट, बैंक में मची अफरा-तफरी


थानाभवन: महिला ने अपने दो साथियों के साथ की बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट, बैंक में मची अफरा-तफरी


 


 थानाभवन में सिंडीकेट बैंक में हुई मारपीट के बाद मेडिकल कराने पहुंचे कर्मचारी।



थानाभवन (शामली)। एक महिला के साथ आए दो लोगों ने सिंडिकेट बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


 


कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित सिंडिकेट बैंक के कैशियर देवेंद्र राजन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे उनके साथ बैंक में मैनेजर विक्रांत, गार्ड सुखपाल, चपरासी विकास अपने काम में व्यस्त थे। उसी समय एक महिला अपने दो साथियों के साथ बैंक में आई और दोनों लोगों ने बैंक के सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती तीनों लोग बैंक से धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घायल कर्मचारियों को कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। कैशियर ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि जो महिला बैंक में आई थी, उसका कुछ समय से लोन लेने में परेशानी आ रही थी। इसी मामले को लेकर शनिवार को महिला दो लोगों के साथ बैंक पहुंची थी। बैंक की ओर दी जा रही तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।