उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पराली जलाने के मामलों पर पुलिस अधीक्षकों से मांगा जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : ANI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 26 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से पराली जलाने के मामलों पर जवाब तलब किया है। योगी ने पिछले साल और इस साल पहली अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच पराली जलाने की घटनाओं का ब्योरा मांगा है। अधीक्षकों को 3 कल तक अपना जवाब देना है। शामली, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबौद्ध नगर, बागपत, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कांशीराम नगर, बदायूं, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही, अमेठी, जालौन और रामपुर के पुलिस अधीक्षकों से इस बारे में जवाब मांगा गया है।