वर्ष 2020 के चुनाव में बार एसांसियेशन अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा सीधा मुकाबला
(रिपोर्ट- सलीम फ़ारूक़ी)
कैराना /शामली वर्ष 2020 के चुनाव में बार एसांसियेशन अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा सीधा मुकाबला। -बुधवार को नामाकंन प्रक्रिया पुरी होने के बाद अब शनिवार को बार भवन में 246 मतदाना करेगें मतदान -दो मतदातओ के डबल नाम चढने व एक के मतदाता सुची से नाम हटवाने के बाद मतदाताओ की संख्या 249 से घट कर रही 246 कैराना। शनिवार को बार एसोसियेशन की वर्ष 2020 की कार्यकारिणी के होने वाले चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया पुरी हो गई। शनिवार को जहा अध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधा मुकाबला होगा वही कोषाध्यक्ष पद पर तिकोनीय मुकाबला होगा। बुधवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह व सदस्य सुरेन्द्र कुमार मित्तल, दिनेश चन्द शर्मा, चौधरी रियासत अली व सत्यवीर शर्मा ने प्रत्याशियो की अन्तिम सुची जारी करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार और इंतजार अहमद के बीच सीधा मुकाबला होगा। महासचिव पद पर मुकेश कुमार गौतम व संजय सिह के बीच मुकाबला होगा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक अहमद, रविन्द्र कुमार व विशाल गोयल के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार गोयल व सत्यपाल सिंह तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अफसर अली व कुमारी शालिनी कौशिक ने अपने नामाकंन जमा किए। सह सचिव प्रशासनिक पद पर मगन सिंह चौहान व नीरज कुमार के बीच मुकाबला होगा। सह सचिव पुस्तकालय पद पर अनुज रावल, वरिष्ठ सदस्य पद पर अनिल कुमार, आरिफ चौधरी व मनोज कुमार गर्ग तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मौहम्मद आसिफ चौहान, राकेश कुमार प्रजापति, दीपक कुमार व प्रवीण कुमार को निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।