आइंजकु का 2 दिवसीय अधिवेशन जयपुर में हुआ सम्पन्न, विधायक रफीक खां ने की कालेज को 11 लाख रुपए देने की घोषणा


आइंजकु का 2 दिवसीय अधिवेशन जयपुर में हुआ सम्पन्न, विधायक रफीक खां ने की कालेज को 11 लाख रुपए देने की घोषणा



रिपोर्ट- नसीम कुरैशी


नई दिल्ली । ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश का 2 दिवसीय वार्षिक अधिवेशन (इजलास जश्न ए परवाज़) राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में बीती सोमवार की देर रात सम्पन्न हुआ। स्टेच्यू सर्किल के बिरला आडिटोरियम में आल इंडिया जमियतुल कुरैश राजस्थान के बैनर तले जश्ने परवाज इस्तकबालिया व ऐज़ाज़ी इजलास के आयोजन में सभी ने शिक्षा पर जोर दिया। आदर्शनगर के कांग्रेस विधायक रफीक खां ने जमियतुल कुरैश‌ के जयपुर में बन रहे कालेज में विधायक निधि से 11 लाख रुपए देने की बात कही और कहा कि यहां पर मुझे जमीन दो फिर यहां पर इस्लामिक कल्चर सेंटर की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री से इसके लिए मांग करूंगा। आल इंडिया जमियतुल कुरैश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी यूसुफ कुरैशी को यहां पर कुरैशी समाज के कार्यों में रात दिन बढ़ चढ़कर भाग लेने पर भईया शेख रसीदुद्दीन अवार्ड से कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी द्वारा हजारों लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। यहां कुरैशी समाज के राजस्थान के 50 से भी अधिक एमबीबीएस डॉक्टरों ने भाग लिया। आल इंडिया जमियतुल कुरैश‌ महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा व राजस्थान की पूर्व मंत्री नसीम इंसाफ ने हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी व यूपी के मेरठ से आये हाजी यूसुफ कुरैशी का 101 किलो की माला से स्वागत किया। इस मौके पर कुरैश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ खत्री, मुस्लिम फोर्म राजस्थान के संयोजक कारी मुईनुद्दीन, जुमला अराकीन ए आल इंडिया जमियतुल कुरैश राजस्थान के अध्यक्ष हाजी दाऊद कुरैशी व आल इंडिया जमियतुल कुरैश के महासचिव शौकत कुरैशी थे।