आर्थिक मंदी पर केंद्र सरकार भी झाड़ रही पल्ला: अब्दुल हमीद


आर्थिक मंदी पर केंद्र सरकार भी झाड़ रही पल्ला: अब्दुल हमीद



 मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल हमीद जी ने भारत की गिरती हुई  अर्थ-व्यवस्था(जीडीपी) पर चिंता जताई है,,हामिद ,,जी ने कहा है कि हमारे देश हिंदुस्तान  मैं चिंता का विषय एवं सबसे बड़ा मुद्दा आर्थिक मंदी है ,बेरोजगारी है,  जिसको केन्द्र  सरकार द्वारा कभी एनआरसी ,को आगे रख कर  तो कभी caa ,को आगे रख कर बीजेपी सरकार पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है पूरा देश आज सड़कों पर है आखिर क्या हो गया है जो  स्टूडेंटटो को,व छात्रों को, देश की आवाम को  इंडस्ट्रीज की बड़ी-बड़ी हस्तियों को  रोड पर आ कर  आंदोलन करना पड़ रहा है  जहां तक की  कई उद्योगपतियों द्वारा भी  केंद्र सरकार के  फैसले पर  नाराजगी  जाहिर की जा रही है आज देश की अर्थव्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि केंद्र सरकार  भी  चुप्पी साध कर पल्ला झाड़ रही है हमारे देश की जीडीपी 4.5,से भी कम हो चुकी  है जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हामिद ने  कहां है कि जिसे मोदी सरकार द्वारा कबी सी ए ए के नाम पर कभी एनआरसी के नाम पर कभी जेएनयू ,के नाम पर देश की अवाम के ध्यान को असल मुद्दे से हटाया जा रहा है । केंद्र सरकार को आर्थिक मंदी पर ,देश की गिरती हुई जीडीपी पर ,ध्यान देना चाहिए ।ऐसे वक्त में जरूरी है की   के देश के आर्थिक मंदी पर गंभीरता से ध्यान देना चाहियें ।



देश के राजनीतिक लोगों को भी ऐसे वक्त में हिंदू-मुस्लिम हिंदू-मुस्लिम खेलना बंद  कर देना चाहिए ऐसे वक्त में देश की आवाम को भी हिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम छोड़कर देश में गिरती हुई जीडीपी एवं अर्थव्यवस्था मंदी से  कैसे सुलझा जाए इस पर ध्यान देना चाहिए विपक्ष को भी जो देश के अहम मुद्दे हैं जो आवाम से जुड़े हुए मुद्दे हैं उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए ना की असल मुद्दे से ध्यान हटाकर फिजूल की चीजों में उलझना ऐसे वक्त में शायद ठीक नहीं।