बागपत: लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर युवाओं को भेंट किए पौधे


बागपत: लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर युवाओं को भेंट किए पौधे



रिपोर्ट- नसीम कुरैशी


बागपत । बड़ौत में पर्यावरण एवम जल संरक्षण दल के सदस्यों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 53 वीं पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया और बड़ौत के छपरोली रोड पर युवाओं को पौधे भेंट किए और उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने बताया कि इस अभियान से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोग प्रकृति के प्रति अपने दायित्व निभाते हुए पौधारोपण कर रहे हैं, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान दल के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए। इस अवसर पर मौहम्मद आबिद, धीरज, जितेंद्र, डॉक्टर कपिल, हरीश, संजीव सिंह व सुशील धीराण आदि मौजूद थे।