बुढाना: मिसाल हब सेंटर की टीम ने विकास खंड बुढाना के ग्राम पंचायत जौला में संवैधानिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरुक किया
बुढाना। संविधान के प्रति समाज में जागरूकता और चेतना का संचार करने और वर्तमान में देश के अंदर उत्पन्न संवैधानिक संकट को लेकर शनिवार को विकासखंड बुढाना के ग्राम पंचायत जौला में मिसाल हब सैन्टर के स्टेट सुपरवाइजर सलीम अंसारी ने कहा नागरिकता, निर्वाचन और अंतरिम संसद के संबंधित उप बंधों को लागू किया गया। टीम ने देश के समक्ष उत्पन्न संवैधानिक संकट के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए संवैधानिक मूल्यों के प्रति जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया।
उत्तर प्रदेश मिसाल फेलो खुर्शीदा ने कहा कि आज देश में ऐसी ताकतें सत्ता पर आसीन हैं जो कि धर्म संसद आयोजित कर धार्मिक व उन्मादी राष्ट्र बनाना चाहती हैं। टीम ने बताया कि बाबा साहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान दुकान सबसे महान संविधान है जो शोषित, पीड़ित, आदिवासी व महिलाओं को स्वतंत्रता तथा समानता का अधिकार देता है। इस मौके पर मिसाल वॉलंटियर गुफरान, रेशमा, पूजा, नसीमा, अमन, समूह अध्यक्ष शबाना आदि शामिल रहे।