एमवीएन विश्वविद्यालय में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन


एमवीएन विश्वविद्यालय में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन



(फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट )


एमवीएन विश्वविद्यालय मे नव वर्ष के उपलझ्य मे विश्वविद्यालय परिसर के स्पोर्ट्स मैदान में कर्मचारी एकादश (शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण) एवं सूर्या हाईटेक एकादश के बीच टीम भावना व खेल भावना को विकसित करने के लिए 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने टॉस उछाला जिसमें सूर्या हाईटेक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विजेता टीम कर्मचारी एकादश की कप्तानी सुंदर सिंह ने की। कर्मचारी एकादश की टीम (17 ओवर में 142 रन) ने बेहद रोमांचकारी मैच में सूर्या हाईटेक एकादश की टीम (20 ओवर में 140 रन), जिसकी कप्तानी जोगिंदर जी ने की, को 5 विकेट से हराया| सिविल विभाग के विकास को बेहतरीन 81 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करेगा जिससे कि छात्रों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के बीच छिपी हुई प्रतिभा सामने आ सके। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने खिलाड़ियों से चर्चा की तथा अनुशासित ढंग से क्रिकेट मैच का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की तथा पुरस्कार भी वितरित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एकेडमिक कोऑर्डिनेटर देवेश भटनागर, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी एवं डीपी राम कुमार के नेतृत्व में हुआ जिसमें उन्होंने सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।