जामिया गोलीकांड: कट्टरपंथी युवक शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से आक्रोशित था, तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए छात्र चंदन का बदला लेना चाहता था नाबालिग है जामिया में गोली चलाने वाला आरोपी, घर पर बोला था स्कूल जा रहा हूं


जामिया गोलीकांड: कट्टरपंथी युवक शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से आक्रोशित था, तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए छात्र चंदन का बदला लेना चाहता था


नाबालिग है जामिया में गोली चलाने वाला आरोपी, घर पर बोला था स्कूल जा रहा हूं



जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जामिया से राजघाट तक नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च निकाला। इस मार्च के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने प्रदर्शन के दौरान गोली चला दी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गया है। वहीं, पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र नाबालिग है और घर पर यह कहकर निकला था कि वह स्कूल जा रहा है। स्कूल सर्टिफिकेट के अनुसार आरोपी की उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है। 


जेवर का रहने वाला है आरोपी
आरोपी ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से और कैसे आया। आरोपी खुद को राम भक्त बता रहा है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। उसके फेसबुक पोस्ट और पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि वह कासगंज में हुए तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए छात्र चंदन का बदला लेना चाहता था। 


आरोपी के पोस्ट से इस बात की जानकारी भी मिली है कि वह शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से भी काफी आक्रोशित था। जेवर से शाहीन बाग प्रदर्शन को खत्म करने की बात उसने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी है। 


आरोपी के परिजनों को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जिसके बाद से वह काफी चिंतित हैं। 


होली फैमिली अस्पताल में चल रहा घायल छात्र का इलाज
उसका इलाज पास के ही होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है। हालांकि पुलिस कह रही है कि उसे इस अस्पताल से शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन छात्रों का कहना है कि शादाब अब भी होली फैमिली अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में है।


चश्मदीद ने बताया क्या है पूरा घटनाक्रम
एक चश्मदीद ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि हमारा मार्च चल रहा था कि एक युवक अचानक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं और फिर उसने गोली चला दी।


गोली लगने से पास ही खड़े शादाब आलम को गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।