जेएनयू में छात्रों व टीचरों पर हुए हमले को बसपा मुखिया ने बताया शर्मनाक घटना
रिपोर्ट- नसीम कुरैशी/रुबीना सैफी
नई दिल्ली। जेएनयू में बीती रविवार की रात छात्रों और टीचरों पर हुए हमले को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक शर्मनाक घटना बताया है। जेएनयू की घटना की निंदा करते हुए यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके अलावा माया ने यह भी कहा है कि केंद्र को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। जेएनयू में बीती रविवार को हुई हिंसा की घटना के बाद मायावती ने सोमवार की अल सुबह एक ट्वीट में इस कांड की आलोचना की। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निंदनीय व शर्मनाक। केंद्र सरकार को इस घटना को अति-गंभीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाये तो यह बेहतर होगा।