झिंझाना: शिव मंदिर में बृहस्पतिवार से राम कथा का आयोजन
रिपोर्ट- सद्दाम खान, झिंझाना
झिंझाना: ऊन तहसील क्षेत्र के गांव आम वाली के शिव मंदिर में विशाल राम कथा 2 जनवरी को आयोजन 10 जनवरी को संपन्न होगी। समय दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक कथा की जाएगी। जिसमें विश्वविख्यात कथावाचक राधिका जी उपस्थित रहेंगी। कथा का आयोजन मशहूर बॉलीवुड एक्टर रवि सिंह गुलिया. गुलियाज परिवार और सभी आमवाली ग्रामवासी द्वारा कराया जा रहा है।
कथा का सीधा प्रसारण दिव्य चैनल और साधना चैनल पर किया जाएगा जिसमें समस्त आम वाली ग्रामवासी के नेतृत्व में कथा को सकुशल एवं अच्छी व्यवस्था की तैयारी कराई जा रही है।
राम नाथ महाराज जी ने बताया कि मोह माया छोड़ कर राम नाम जाप करने से मनुष्य कष्ट मुक्त हो जाता है हम सभी को इस पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने साथ-साथ एकता और अखंडता की बात कही रामनाथ महाराज जी ने यह भी संदेश दिया कि आजकल के युवा नशे की लत पकड़ चुके हैं। जिससे सभी ध्यान देना और नशा मुक्त होना जरूरी है।