कानपुर में खौफनाक वारदात, जमानत पर छूटे रेप के आरोपियों ने पीड़िता की मां को मार डाला


कानपुर में खौफनाक वारदात, जमानत पर छूटे रेप के आरोपियों ने पीड़िता की मां को मार डाला



नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां रेप के मामले में जमानत पर छूटे आरोपियों ने पीड़िता की मां पर हमला कर दिया। अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता की मां ने आज दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां इस केस में गवाह थी। जमानत पर छूटे आरोपियों ने पिछले हफ्ते घर में घुसकर पीड़िता की मां को बुरी तरह मारा था। इसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन हमले की बात को छिपाने का प्रयास किया गया। आज अस्पताल में मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस की लापरवाही सामने आई है।