कांधला: पूर्व प्रधान को गांव में गोकशी की झूठी सूचना देना मंहगा पड़ गया
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांंधला। थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर के पूर्व प्रधान को गांव में गोकशी की झूठी सूचना देना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने पूर्व प्रधान और उसके पुत्र को शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर के पूर्व प्रधान कृपाल सिंह ने बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि गांव के हीं कई मुस्लिम युवकों ने गौशाला से गौवंश चुराकर गौवंश को काट दिया है। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे रात्रि में भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे, और ग्रामीणों से मामले की जानकारी करने के साथ हीं गौशाला में देखरेख कर रहे चौकीदार से भी गौवंश चोरी होने की जानकारी ली। चौकीदार ने पुलिस को रजिस्टर दिखाते हुए बताया कि गौशाला से कोई गौवंश चोरी नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर वापस थाने लौट आई। गुरूवार की सुबह को पूर्व प्रधान ने पुलिस को फिर से युवकों पर गौवंश को काटने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस फिर से गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली। गौवंश काटने की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने पूर्व प्रधान कृपाल सिंह और उसके पुत्र सचिन को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। पुलिस पिता पुत्र का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है।