कैराना: 350 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल


कैराना: 350 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल



कैराना। रहबर फाउंडेशन की ओर से कैंप आयोजित कर 350 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया।


   रविवार को झाड़खेड़ी रोड पर रहबर फाउंडेशन ने नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सफा कॉलोनी, नाहिद कॉलोनी आदि से आए 350 निर्धन एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान नगर इंचार्ज शादाब अंसारी, नासिर, शारिक़ सिद्दीकी, जाहिद अंसारी, मुजक्किर अंसारी, साजिद अली, अजय, अशोक, इरशाद आदि मौजूद रहे।