कैराना: अध्यापक के निधन पर शोक


कैराना: अध्यापक के निधन पर शोक



रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना: पब्लिक इंटर कॉलेज के अध्यापक के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।
   नगर के मोहल्ला पीपलोतला निवासी ताजुद्दी पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ाई देते थे। सोमवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। अध्यापक के निधन के चलते अध्यापकों व बच्चों में शोक छाया हुआ है।



फिसलकर गिरने से महिला घायल


कैराना: घर में फिसलकर गिरने से एक वृद्धा गंभीर घायल हो गई। महिला को रेफर कर दिया है।
   ऊंचागांव निवासी वृद्धा दिज्ञासा सोमवार दोपहर अपने घर के आंगन से जा रही थी। तभी बारिश के चलते महिला फिसलकर गिर गई। इसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजन एंबुलेंस से घायल को अस्पताल में ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बस-कार की भिड़ंत, हादसा टला



कैराना: बस व कार की भिड़ंत में बड़ा हादसा टल गया। इसमें गाड़ी मामूली क्षतिग्रस्त हो गई।
   सोमवार को मवी काकौर गांव के निकट कार व बस में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गाड़ियों को मामूली क्षति पहुंची। गनीमत रही कि सवारों की जान बच गई। वहीं, बस चालक ने कार चालक के खिलाफ गलत साइड आकर टक्कर मारने के आरोप में तहरीर दी है।

बाइक की टक्कर से युवक घायल



कैराना: बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गया। घायल को क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है।
   मोहल्ला रेतावाला निवासी इस्राइल सोमवार को कैनरा बैंक के निकट सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी पानीपत की ओर जा रही बाइक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें सड़क पर बाइक गिरने से उसे क्षति भी पहुंची। राहगीरों ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया है।